अनंतो ढोंग रचाकर मोक्ष की प्राप्ति नही कुछ और ही मिलता हे।
Great knowledge of soul मित्रो, आज हम एक अच्छे विषय पर बात करेंगे। जो अनंतो ढोंग की पोल खोल देगा। पूर्ण सत्य जब घटता हे तब पूर्ण ताम झाम खुल जाते है। ढोंगी बाबाओं के। मेने किसी बाबा से पूछा सपने में की बाबा आप जप करते हो। आप तप भी करते हो। यज्ञ भी करते हो । लेकिन क्यू करते हो । कर्म से फल की प्राप्ति होती हे इसलिए करते हे बच्चा। ये फल हमेशा के लिए तो नही मिलते हे बाबा । जितने और जेसे कर्म वैसे ही उतने फल मिलते हे बच्चा। तो आपका मुख्य लक्ष्य तो मोक्ष ही हे। तो फिर इन फलों का आप क्या करोगे । कर्म से तो मोक्ष नही मिलता हे बाबा। मोक्ष के लिए तो सब कुछ छोड़ना पड़ता हे। फिर इन कर्मो को क्यू करते हो। या फिर ये सब दिखावटी ही हे। कोनसे ढोंग दिखावटी हे बच्चा । आप जैसे अनंतो प्रकार के तिलक लगा लेते हो । भगवा झोला पहन लेते हो। गले में अनंतो मालाये डाल लेते हो। बड़े बड़े बाल और दाढ़ी और ये कमंडल किसलिए। मोक्ष के लिए । कुछ पाने के लिए ये सब जरूरी हे क्या कर्म करो और अपना फल प्राप्त करो। बात समाप्त इतनी रचना किसलिऐ। बिना रचना के कर्म फल नही मिलता हे क्या। ये ढ...