सोच समझकर कर किया निवेश लाभप्रद होता है लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सोच समझकर कर किया निवेश लाभप्रद होता है लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

ग्रेट टिप्स फोर इन्वेस्टर



1. शेयर  बाजार में किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश से पहले उसका इतिहास जान लेना चाहिए और कंपनी के भविष्य में क्या योजना है। 

2. बड़ी कंपनियों के निवेश और स्टॉक पर ध्यान रखना चाहिए और एक अच्छी कंपनी के स्टॉक पर लंबी अवधि के लिए अच्छा रिटर्न देखना चाहिए। 

3. नुकसान से बचने के लिए जिन स्टॉक में आपका पैसा लगाया गया है, उनके प्राइज को डाउन होने पर डाउन पेमेंट पर खरीद लेना चाहिए, उसके लिए पहले से हमें कुछ पैसे बचाके रखना जरूरी है।

4. बिना ज्ञान के किया निवेश में नुकसान पहुंचाता है, इससे बचें। और शेयर मार्केट की पूर्ण जानकारी ले

5. आपकी जेब में आपके पास 100 रुपए हैं तो  मैं  आपको पहली बार 20  रुपए निवेश करने की सलाह।  शेयर बाजार में निवेश करने के लिए देता हूं। 80 rs अन्य जरुरतों के लिए

6. जिन कंपनी के शेयर में आपने निवेश किया है, उस कंपनी की प्रोफाइल क्या हे। और उसकी भविष्य में क्या योजनाए होगी। और कितने टर्न ओवर का कॉन्ट्रैक्ट कब और किससे कर रही हे इसकी जानकारी रखना चाहिए।

7.  सही ब्रोकरेज कंपनी चुनें जिनके चार्ज कम हो, और हर दिन सेवा अच्छी हो।

8. अपना एक अच्छा सा एक्सटेंशन प्रोफाइल बनाना चाहिए।


9. स्टॉक मार्केट पर रोज़ाना नज़र रखने वाले को स्टॉक से संबंधित न्यूज़ देखना चाहिए, जैस सीएनबीसी चैनल इत्यादि।

10. सेबी में रजिस्टर् है या नहीं यह देख कर रजिस्टर्ड कंपनी मे निवेश करना चाहिए। और कंपनी का yearly turn over कितना है और किन-किन क्षेत्रों में कम्पनी का निवेश होता है । और कंपनी के डायरेक्टर कौन-कौन है।

     

Sabkesath.blogspot.com

चेतना का पूर्ण मिटाव केसे होता हे।

Great knowledge of soul मित्रो, स्थूल सरीर का  जन्म होता हे और वही मरता हे। सूक्ष्म शरीर बचता हे अपने संस्कार के साथ कर्म को भोगने के लिए अब...