अब अकेला एक व्यक्ति भी कंपनी बना सकता है लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अब अकेला एक व्यक्ति भी कंपनी बना सकता है लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

बिजनेस वालों के लिए खुशखबरी

  दोस्तों वन पर्सन कंपनी के नियमों में हुऐ बदलाव से
  बिजनेस करना हुआ आसान बिजनेस वालों के लिए
  खुशखबरी ।

 इसके नियमों में क्या बदलाव किए गए हैं ।
 इस लेख के माध्यम से मैं आज आपको 
 बताने जा रहा हूं ।


 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2021 को 
 संसद में पेश किए गए बजट में बताया था । की ओपीसी 
 के नियमों में बदलाव किया जाएगा। और यह नियम 
 1 अप्रैल 2021 से लागू होंगे ।


 दोस्तों o.p.c में किए गए बदलाव से देश के स्टार्ट अप
 और इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा,  एक्सपर्ट के अनुसार
 वन पर्सन कंपनी के जरिए एक अकेला व्यक्ति ही कंपनी  
 की शुरुआत कर सकता है । 

और अपनी सुविधा के अनुसार कंपनी में पैसा लगा सकता है ।और अपनी जरूरत के हिसाब से कंपनी बदला भी सकता है ।

 ओ पी सी के माध्यम से खड़ी की गई कंपनी को
 प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में या फिर पब्लिक प्राइवेट
 कंपनी मे तब्दील किया जा सकता है । 
 भारत में यह कांसेप्ट नया है ।
 जबकि सिंगापुर ,अमेरिका,
और यूरोप, के कई देशों में यह काफी लोकप्रिय है ।

 वन पर्सन कंपनी भारतीय कारपोरेट वर्ल्ड के लिए 
 एक मिसाल है । 

इससे भारतीय कॉरपोरेट जगत भी ।
ग्लोबल स्टैंडर्ड के मुताबिक हो जाएगा । और यह

माइक्रो और स्मॉल स्केल बिजनेस को भी बढ़ावा देगा ।
एक्सपर्ट के अनुसार वन पर्सन कंपनी में सिर्फ एक ही
शेयर होल्डर होता है ।  

यही कंपनी का डायरेक्टर भी होता है ।

आशा करता हु की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी
आगे ऐसी जानकारी देखने के लिए । 

हमे शेयर करे कॉमेंट करे क्युकी हमारे ब्लॉग के माध्यम से अगर किसी को कुछ जानकारी मिलती है।
तो हमे पूर्ण शान्ति मिलती है।
खुशी मिलती है । 
और शेयर करने से ये खुशी डबल हो जाती हे।

धन्यवाद 







 sabkesath.blogspot.com देखें।




Sabkesath.blogspot.com

चेतना का पूर्ण मिटाव केसे होता हे।

Great knowledge of soul मित्रो, स्थूल सरीर का  जन्म होता हे और वही मरता हे। सूक्ष्म शरीर बचता हे अपने संस्कार के साथ कर्म को भोगने के लिए अब...