शिक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए सराहनीय प्रयास लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शिक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए सराहनीय प्रयास लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

1 लाख रूपये मिलते हैं,12वीं पास लड़कियों को नोनी सुरक्षा योजना के जरिए,अधिक जानकारी के लिए पढ़ें यह लेख।

1 अप्रैल 2014 के बाद पैदा हुई लड़कियों को इस योजना के लिए पात्र माना जाता है।
जिस परिवार की बच्ची को यह लाभ मिलना है उसके माता पिता छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी होोने चाहिए,

छत्तीसगढ़ सरकार नोनी सुरक्षा योजनाा के जरिए गरीब लड़कियों का जीवन स्तर
ऊंचा उठाने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहयोग कर रही है ।
इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष पूराा कर चुकी लड़कियों को व
12वींं पास लड़कियों कोो 1 लाख की सहायता राशि प्रधान कर रही है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए महत्वपूर्ण शर्तें-

इस योजना में उन लड़कियोंं को लाभ मिलता है, जिनके माता-पिता गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं । और जिनका बीपीएल कार्ड बना हुआ है।
छत्तीसगढ़ में बीपीएल की अपडेट लिस्ट में लड़की के माता-पिता का नाम दर्ज होना चाहिए,
परिवार की दो लड़कियों को इसका लाभ मिल सकता है। तीसरी लड़की इस योजना मैं पात्र नहीं मानी जाती है।

इस योजना के लिए कौन सेेेे डॉक्यूमेंट चाहिए-

इस योजना के लिए लड़की केेे पास जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए,
लड़की के माता-पिताा छत्तीसगढ़ केेेेेेे मूल निवासी हैं इसके लिए
जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है । लड़की के पास गरीबी
रेखा का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
नोनी सुरक्षा योजनाा केे लिए लड़की का आधार कार्ड का होना भी जरूरी है।

नोनी सुरक्षा योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसेे करे -

इस योजना के लिए सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट
http://nonisuraksha.cgstate.gov.in/पर क्लिक करें
यहांंं क्लिक करते ही पेज पर रजिस्ट्रेशन का ब्लॉक दिखेगा,
अब रजिस्ट्रेशन के ब्लॉक पर क्लिककरेंेयहां 
आपकोनोनी सुरक्षा
योजना से जुड़ा आवेदन पत्र दिखाई देेगा, 
यहां बालक का नाम जन्म तारीख सावधानी से भर देे।
फॉर्म भरनेेेे के बाद एक बार चेक अवश्य कर ले कोई गलती ना हो
गलती होने पर फार्म रिजेक्ट हो सकताा है ।
और योजना का लाभ मिलने सेेे चूक सकते हैं। फार्म चेक करनेेेे के
बाद सबमिट कर देे।
इस योजना को छत्तीसगढ़ सरकार का महिलाा एवं बाल विकास विभाग चलाता है।
इस विभाग के फोन नंबर पर संपर्क कर इस योजना की जानकारी ले सकतेे हैं।
इस विभाग का फोन नंबर 0771-2234192  हैै ।


Sabkesath.blogspot.com

चेतना का पूर्ण मिटाव केसे होता हे।

Great knowledge of soul मित्रो, स्थूल सरीर का  जन्म होता हे और वही मरता हे। सूक्ष्म शरीर बचता हे अपने संस्कार के साथ कर्म को भोगने के लिए अब...