ध्यान देने योग्य बातें- लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ध्यान देने योग्य बातें- लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

जीवन जीने के गोल्डन रूल्स-

success और स्वस्थ जीवन के व्यवहारिक गोल्डन रूल्स-

1- जीवन में अपने लक्ष्य निर्धारित करे, और उन लक्ष्यों को पूर्ण करने मैं आ रही बाधाओंं को दूर करने केेेे लिऐ समय निकाले और उस क्षेत्र के विशेषज्ञ से सलाह ले ।


2- विपरीत परिस्थितियों को धैर्य और साहस के साथ  सुलझानेे का प्रयास करें ।


3- life मैं विपरीत परिस्थितियों से लड़नेे के लिए, कमाई का 20% बचत करें ।


4- लिमिटेड जीवन मेें अनलिमिटेड खुशियां पाने के लिए खुशियां देने मेेंं सहयोग करें ।


5- मनुष्य की पहचान उसकेे कार्य और उसके व्यवहार से होती है अतः अपने कार्य और व्यवहार को टॉप पोजीशन मे रखें ।

6- जीवन का प्रत्येक क्षण बीत जाने के बाद लिपिबद्ध हो जाता है, आप अपने जीवन को इतिहास के गोल्डन पन्नो में
लिखवाना चाहतेे हैं । या इतिहास के कालेे पन्नों पर ।
यह आपके कार्य और व्यवहार पर निर्भर करता हैै।


7- स्वस्थ जीवन के लिए योग और प्राणायाम को प्रातः नियमित तरीके से करना चाहिए । शुद्ध हवा का सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है ।

8- सुनना श्रेष्ठ है बोलने से क्योंकि पहचानने और समझने के लिए पहले सुनना अवश्य चाहिए ।

9- रोगों का उपचार हो सकता है , लेकिन कटु-और निंदनीय बातों का कोई उपचार नहीं हो सकता। इसलिए मीठी वाणी का प्रयोग करें ।

10- बनावटी जीवन जीने के बजाय सच्चा एवं सादगी भरा जीवन जीना चाहिए ।

Sabkesath.blogspot.com

चेतना का पूर्ण मिटाव केसे होता हे।

Great knowledge of soul मित्रो, स्थूल सरीर का  जन्म होता हे और वही मरता हे। सूक्ष्म शरीर बचता हे अपने संस्कार के साथ कर्म को भोगने के लिए अब...