रोजगार और व्यापार का विकास भविष्य में किन के हाथों में रहेगा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रोजगार और व्यापार का विकास भविष्य में किन के हाथों में रहेगा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

समस्या का समाधान शिक्षा से संभव है

दोस्तों इस ब्लॉग पर आपको right knowledge मिलेगी

 शिक्षा को बढ़ाना है , तो Sabkesath. Blogspot.com पर आना है।


दोस्तों चलते हैं , Great शिक्षा के दरवाजे पर
दोस्तों आजकल इंटरनेट और मोबाइल का उपयोग दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा हे।
बहुत ज्यादा हो  रहा है । और वर्तमान युग को देखते हुए
इसका उपयोग करना भी उचित है । 

आज प्रत्येक देश अपने आप को विकसित करने में लगा हुआ है ।

इंटरनेट और मोबाइल का व्यापार दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है ।

ऐसे में हमें आवश्यकता है । ऐसी शिक्षा की जो हमारे रोजगार और व्यापार दोनों को बढ़ा सकें, इसके लिए,
भारत सरकार ने इंटरनेट मोबाइल और कंप्यूटर के क्षेत्र में
बहुत विकास किया है । make in India के तहत
इसका भरपूर लाभ हमें मिल भी रहा है । लेकिन
क्या आज हम पूर्ण रूप से शिक्षित है । 
अगर आपका 
जवाब नहीं है,  तो आप अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ।


ज्यादातर लोग इंटरनेट और मोबाइल का उपयोग खेलने और 
टाइम पास के लिए करते हैं। 

 ऐसे नौजवानों को भविष्य में रोजगार की समस्या हो  उत्पन हो सकती है । 

क्योंकि फ्यूचर में नौकरी और व्यापार की 
नीव कंप्यूटर और इंटरनेट शिक्षा पर  ही टिकी रहेगी ।
चलो जानते हैं ,

क्या आपको ऑर्डर करना आता है ।

क्या आपको वेबसाइट बनानी आती है ।

क्या आपको इंटरनेट कंप्यूटर की मदद से बिजनेस करना आता है ।

क्या आप किसी बिजनेसमैन को वेबसाइट के थ्रू सर्विस दे सकते हैं ।

क्या आप इंटरनेट और कंप्यूटर पर education करवा सकते हैं । 

आज प्रत्येक कार्य कंप्यूटर और इंटरनेट के माध्यम से किया जाता है।
टेलीफोन बिल  बिजली बिल शॉपिंग हो या किसी भी चीज की बुकिंग हो ये सब कंप्यूटर और मोबाइल की मदद से ही किया जाता हे।
आने वाले समय में भारत नए युग में बदलेगा और वह युग डिजिटल इंडिया के नाम से जाना जाएगा । 

तो क्या आप
इस नए युग के लिए तयार हे।

क्या आप इन कार्यों को कर सकते हैं

दोस्तों अगर आपका जवाब ना है , तो समझ लेना आज आप वर्तमान में।

शिक्षा के किस पोजीशन में है, और यह कितना नुकसानदायक हो सकता है।

दोस्तों यह तो एक छोटी सी जानकारी है,
जो मैंने अपने पहले लेख में बताई है। आशा करता हूं कि आप इस

 लेख में लिखी हुई बातों पर मंथन जरूर करेंगे ।
 
धन्यवाद.

Future me 



Sabkesath.blogspot.com

चेतना का पूर्ण मिटाव केसे होता हे।

Great knowledge of soul मित्रो, स्थूल सरीर का  जन्म होता हे और वही मरता हे। सूक्ष्म शरीर बचता हे अपने संस्कार के साथ कर्म को भोगने के लिए अब...